ईश्वर जायसवाल-(डाला)
डाला। सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर शुक्रवार की सुबह लगभग साढे आठ बजे रेक्सहवां नाला के समीप से एक महिला तस्कर को 174ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।उक्त हेरोइन तस्कर महिला को सोनभद्र पुलिस द्वारा हेरोइन के मामले में चार बार जेल भेजा जा चुका है ।
बताया गया कि पुलिस गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा सुचना मिली की एक महिला तस्कर सुनीता ऊर्फ प्रिया (35) पत्नी लल्लू हरिजन निवासी कोठा टोला अपने पर के पास नाले के समीप किसी व्यक्ति को बडे मात्रा में कुछ देर बाद हिरोइन देने वाली है।जिसकी सुचना चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह द्वारा सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी को दी गई। सूचना को सत्य मानकर सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी, चोपन थाना इस्पेक्टर नवीन तिवारी, महिला थाना एसओ संतु सरोज व डाला पुलिस फौरी तौर पर जा पहुंचे और रंगे हाथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार करके महिला को चोपन थाना लाया गया और तलाशी ली गई तलाशी के दौरान महिला के पास से 174 ग्राम हिरोइन बरामद हुआ। जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 40 हजार बताई गई।चर्चाओं कि मानें तो पकडी गई महिला हेरोइन बेचने का काम नगर में काफी दिनों से कर रही थी जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस द्वारा धर दबोचा गया।पुलिस द्वारा पकड़ी गई हेरोइन तस्कर महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।