राम प्रवेश गुप्ता/रविन्द्र पाण्डेय
बीजपुर(सोनभद्र)। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडॉउन है । ऐसे में सबसे ज्यादा संकट में कोई है तो दूसरे शहरों में कमाने हेतु मजदूरी करने वाले मजदूर। पुरे देश में लॉकडाउन होने के वजह से सभी दूकान, फैक्ट्री, शहर आदि बंद है। इसी वजह से ये प्रवासी मजदूर सैकड़ो किलोमीटर पैदल, साईकिल व ट्रक में बैठ कर अपने गाँव पहुंचने की कोशिश में लगे है। रविवार को करीब 175 मजदूर सैकड़ो किलोमीटर साइकल चला कर व पैदल चल कर भूखे प्यासे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पार कर रहे थे । पुलिस ने उन्हें सिरसोती गाँव में स्क्रीनिंग के लिए रोका। क्यूंकि एनटीपीसी रिहंद उ० प्र० एवं म०प्र ० के बॉर्डर के पास स्थापित है मजदूरों के ख़राब हालात का अनुभव होते ही एनटीपीसी रिहंद के सी एस आर विभाग ने श्रमिकों के लिए भोजन का पैकेट और पानी न केवल उपलब्ध कराई बल्कि खुद सी एस आर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अजित कुमार ने भोजन के पैकेट उन्हें वितरित किए । इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों की हालत व कड़ी धूप देख कर स्क्रीनिंग के समय उनके लिए छाया के लिए टेंट लगवाया।
ज्ञात रहे , एनटीपीसी रिहंद ने शनिवार को भी लगभग 100 प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में भोजन-पानी कराया था। श्री अजित ने कहा कि आगे भी एनटीपीसी रिहंद श्रमिकों की सहायता हेतु आगे आते रहेगा। इस अवसर पर सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।