– मदद के दौरान किसी प्रकार की फोटो नहीं खिची जाएगी
– मदत का यह है सातवां चरण है मानवता का भोजन बैंक रेनुकूट व्दारा
रेणुकूट। स्थानिय क्षेत्र में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाईजेशन सोनभद्र टीम व्दारा लाकडाऊन में लगातार भोजन वितरण का दौर चल रहा है। बता दूं कि लाकडाऊन के पहले चरण से ही यह संस्था यह विरण का कार्य शुरू किया है और यह अब चौथा चरण शुरू है, फिर यह संस्था अपने मानवता के धर्म को निभा रहा है। लगातार चल रहे मानवता के भोजन बैंक में सहयोग देने वाले में सोनभद्र ब्लड डोनर्स के सक्रिय सदस्य रजनीश चौबे, मनोज सिंह भृगुवशी, मनोज शुक्ला व्दारा मानवता का परिचय देते हुए मानवता के भोजन बैंक में सहयोग देकर रेणुकूट से होकर जा रहे राहगीरों मजदूरों एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। मानवाधिकार सोनभद्र टीम द्वारा वितरण बस स्टैंड रेलवे स्टेशन वनदेवी मन्दिर तुर्रा पिपरी चौराहा काली मन्दिर के पिछे तक भोजन वितरण किया गया। भोजन वितरण में जिलाध्यक्ष संदीप कुमार साह, समाज कल्याण अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संतोष शाह, बसन्त सिंह व मंजू सिंह एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजुद रहे।