रामप्रवेश/रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खम्हरिया निवासी अहमद रज़ा पुत्र अनमारूल शेख ने मंगलवार को ग्राम सभा जरहा के टोला राजो निवासी अपने जीजा कलीम खान पुत्र अजबुल हफीज के खिलाफ बीजपुर थाने में एन सी आर दर्ज करवाया है।
अहमद रजा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके जीजा कलीम खान आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करते रहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कलीम खान के ख़िलाफ़ आई पी सी की धारा 323 व 504 के तहत एन सी आर दर्ज कर विवेचना की कार्रवाई शुरू कर दिया है।