Loading

रविंद्र पाण्डेय/बीजपुर

बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद के स्टेशन के जनसंपर्क अनुभाग द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार डी एस त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। यह सम्मान वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क व राजभाषा) प्रशंसक चंद्रा ने अपने हाथों से श्री त्रिपाठी को प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी पत्रकारिता जो परंपरा (उद्दंड मार्तंड) के माध्यम से 30 मई 1826 से शुरू हुई थी उससे आज के परिवेश में और भी ज्यादा इमानदारी और निर्भीकता के साथ बनाए रखने की जरूरत है। लोकतंत्र सही मायने में तभी जिंदा कहा जा सकता है जब उसकी पत्रकारिता निर्भीक तथा निष्पक्ष हो। इस मौके पर श्री चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की भाषा में पत्रकारिता सही रूप से जनता की भावनाओं को प्रकट करती है जिसके बिना जनता की समस्याओं का निराकरण असंभव है।