रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र)। देश मे कोविड -19 महामारी लगातार पैर पसार रही है, लाख जतन के बाद भी अभी तक इसपे काबू नही पाया जा सका है । ऐसे में सरकार लगातार यह अपील कर रही है कि सावधानी ही इसका एकमात्र उपाय है इसलिए सावधानी बरतें । लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए लॉकडाउन 5 में कुछ शर्तों के साथ प्रशासन द्वारा मार्केट खोलने की छूट दी गई है जिसके तहत जिलाधिकारी सोनभद्र ने भी जिले में दुकाने खोलने का रोस्टर लागू किया है । पर बीजपुर क्षेत्र में बेपरवाही का आलम लगातार जारी है सुबह हो या शाम यहां का नजारा देखकर ऐसा लगता है कि यहां शायद लॉकडाउन लागू नही है, जिला प्रशासन के निर्देश के इतर सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं। जिन दुकानों व प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति नही है वे भी धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। बुधवार को क्षेत्र के नेमना, चेतवाँ व बीजपुर बाजार सहित स्वागत गेट पर जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते कई दुकानदारों ने दुकाने खोल रखी थी यही नही किसी भी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है । ऐसे में दुकानदारों व अधिकारियों की यह लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए, इससे इनकार नही किया जा सकता है ।