(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट/सोनभद्र। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लाकडाउन को देखते हुए सेन्ट ए बी आर पब्लिक स्कूल ने अपने स्कूल के अभिभावको की वार्षिक पैरेन्टस मीटिंग आनलाइन आयोजित की ,इस आयोजन में बच्चो के अभिभावको ने विद्यालय के इस काम की भरपूर तारीफ की । अभिभावक रुचिका शर्मा ने लाकडाउन अवधि में बच्चो के लिये आयोजित आनलाइन क्लास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षको ने बेहद अनुशासित तरीके अपना सौ प्रतिशत दिया है ।संध्या पाण्डेय ने कहा कि बच्चो ने खेल खेल काफी कुछ सीखा है । साक्षी सिंह ने लाक डाउन अवधि में आयोजित आन लाईन आर्टस प्रतियोगित,डाँस प्रतियोगिता,भाषाण प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगित की तारी फ की । विद्यालय के प्रबंधक आशीष ने अभिभावको को सुझाव एवं उत्साहवर्धन के लिये धन्यवाद दिया तथा आगे भी सभी तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि विद्यालय परिवार आगामी एक जून से स्पोकोन इंग्लिस की क्लास शिक्षक भास्कर के नेतृत्व में चलाई जायेगी ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एजुकेशन डायरेक्टर अकाश सिंह,अल्विना मिश्रा,स्वेता सिंह, लक्ष्मी सेठ, निलोफर,चिन्ता कुशवाहा,सागर सिह, अभिषेक आदि शिक्षको ने भी अपने विचार व्यक्त किये।