(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र। हिंदुहारी तिराहे स्थित पुलिस चौकी में सोमवार को क्षेत्र में मोहब्बत और मिल्लत के माहौल में पाक रमज़ान में त्योहार मनाने के लिए लोग संकल्प बद्ध
हुए। पुलिस चौकी इंचार्ज शशिकांत यादव ने ग्रामपंचायत
प्रधानों और शान्ति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि अमन के वातावरण में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की जाय। इस दौरान कोरोना वायरस जनित वैश्विक महामारी कोविड:19 के कारण जारी लॉक-डाउन 3.0 के सभी नियमों का हर हाल में पालन किया जाय। सोसल डिस्टेंसिंग , मास्क , सेनेटाइजर , ग्लब्स आदि का प्रयोग किया जाय। कम से कम दो ग़ज़ की दूरी एक दूसरे के बीच जरूर रहनी चाहिए। बभनौली कलां के प्रधान प्रतिनिधि आरिफ़ खां नें कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए अलविदा की नमाज़ अदा की जाएगी। ग्रामपंचायत हिंदुहारी के प्रधान राजेश सोनी , क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उमर अंसारी और युवसोच वाले आसिफ खां ने आश्वस्त किया कि माहे रमज़ान में अमन के माहौल में नमाज़ अदा होगी और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी प्रकार के सुझाए गए उपायों पर अमल किया जाएगा। चौकी इंचार्ज श्री यादव ने बताया कि क्षेत्र में सभी लोगो को जागरूक कर दिया गया है। पुलिस के जवान अपने कर्तव्य के प्रति सजग है ।