Loading

(वाराणसी कार्यालय)

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडल के जनपदों में कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलेवार नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। एक सप्ताह तक प्रवास के दौरान अधिकारियों को रोजाना कमिश्नर को रिपोर्ट देनी होगी।कमिश्नर ने बताया कि शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल विशेष सचिव नियोजन विभाग को वाराणसी, रजनीश चंद्रा अपर निदेशक समाज कल्याण निदेशालय को चंदौली, अनिल कुमार मिश्र कुलसचिव राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ को गाजीपुर तथा ओम प्रकाश राय परियोजना निदेशक सामान्य प्रशासन एवं एचआरडी उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंध प्राधिकरण को जौनपुर का दायित्व सौपा हैं। इन नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने आवंटित जनपदों में एक सप्ताह तक प्रवास कर कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कम्यूनिटी किचन, शेल्टर होम, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं, क्वारंटीन केंद्रों की समस्त व्यवस्थाओं तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिए काम करेंगे। प्रतिदिन शासन के आदेशों का अनुपालन कर सायंकाल तक उन्हें अवगत कराएंगे।