Loading

जयप्रकाश वर्मा-(करमा)

● खड़ी मालगाड़ी के नीचे से क्रास हो रही थी महिला, अचानक ट्रेन के चलने से कटकर मौत

सोनभद्र। जनपद में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक महिला की नवरात्र चढते ही ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। करमा थाना क्षेत्र स्थित खैराही रेलवे स्टेशन पर 40 वर्षीय एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना 9.30 बजे की बताई जा रही है, स्थनीय लोगों के अनुसार स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, उसी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला स्टेशन से इस तरफ से उस तरफ निकलने लगी । इसी बिच स्टेशन मास्टर और चालक ने ध्यान नहीं दिया, मालगाड़ी चलदी।जिससे 40 वर्षीय महीला मालगाड़ी के नीचे दब कर कट गई। और इसकी मौत हो गई।अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्टेशन मास्टर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया। चालक अथवा स्टेशन मास्टर ध्यान दिए होते तो शायद इतनी बडी घटना घटित होने से बच जाती। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि रेलवे स्टेशन से इस पार से उस पार जाने के लिए कोई सुरक्षित स्थल नही है जिससे आए दिन इसी तरह से लोगो का आना जाना लगा रहता है। वही बता दूं कि इतनी बडी घटना हो जाने के बावजूद भी करमा पुलिस को रेलवे स्टेशन से कोई जानकारी खबर लिखे जाने तक नही दी गयी थी।