Loading


अर्पित दुबे करमा केकराही

सोनभद्र। आप को बता दे की इस समय जिले की सबसे बड़ी समस्या आग लगने की है। इस वक्त आए दिन कहीं ना कहीं आग लगी हुई दिखती है। आज फिर ओरगई हिंदूवारी बाई पास के सामने ओंकारनाथ मिश्रा का 20 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया जिससे हडकंप मच गया। इसी बीच में फायर बिग्रेड उपलब्ध कराए जाने को लेकर, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी, ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा, अवगत कराया गया की सोनभद्र में आये दिन आगजनी की घटनाओं के कारण हजारों हेक्टेयर में जंगल की जमीन,एंव हजारों हेक्टेयर में कृषि फसल नष्ट हो रही है।परन्तु सोनभद्र जिला मुख्यालय पर, मात्र दो दमकल गाड़िया है ,अभी हाल के ही दिनों सैकड़ो गांवो में आग लगी है।फायर बिग्रेड न होने एंव समय से न पहुंचने के कारण आगजनी से भारी नुकसान हो रहा है जिससे फसल,पर्यावरण एंव जीव जंतु काफी संख्या में नष्ट हो रहे है। फायर स्टेश पर पानी भरने की व्यवस्था नही है जिसके वजह से दमकल कर्मियों को अन्यत्र दुर जाकर पानी भरना पड़ता है जिससे दमकल कर्मियों का समय नष्ट होता है एवं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे वे आगजनी की जगहों पर समय से नही पहुंच पाते।साथ ही पूरे क्षेत्र के बिजली के तार ढीले एंव जर्जर होने के कारण शार्ट सर्किट से आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है।