विक्की यादव/रेणुकूट
रेणुकूट। सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के हिंडालको, रेणुकूट यूनिट के न्यू ताइक्वांडो पार्क दोजेंग की कक्षा का उद्दघाटन बतौर मुख्य अतिथि पधारे लॉयंस क्लब रेनुकूट के अध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव ने फीता काटकर व भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण करके किया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के सचिव हेमन्त लोढ़ा जी व लॉयंस क्लब के सचिव के के सिंह जी के साथ संस्था के सचिव संतोष कुमार यादव ने पुष्प अर्पण किया तत्पश्चात ताइक्वांडो प्रशिक्षक राहुल कुमार गुप्ता ने ताइक्वांडो के सभी खिलाड़ियों से ताइक्वांडो के प्रोटोकॉल के अनुसार आदि गुरु एवं ग्राउंड को नमन कराया तत्पश्चात एक छोटे से ताइक्वांडो प्रदर्शन के साथ कक्षा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा भी आयोजित की गई जिसमें खिलाड़ियों ने बोर्ड ब्रेकिंग व आत्मरक्षा व काल्पनिक युद्व अभ्यास पूमसे का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरीं। सभी खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो की मुद्रा व पोशाक के साथ ही साथ भरपूर जोश युक्त समूह भावना के प्रदर्शन के साथ समूचे प्रांगण को एक प्राचीन भारतीय सामरिक कला के माहौल में रँगते हुवे एक आत्मरक्षा युक्त बेहतर फ़िटनेस का माध्यम ताइक्वांडो प्रशिक्षण है, इसको साबित करके दिखलाया। तत्पश्चात विगत प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को लायन्स अध्यक्ष ने उनके प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया व विगत बेल्ट परीक्षाओं में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को श्री के के सिंह जी व श्री हेमन्त लोढ़ा जी के साथ अभिभावक सदस्यों में श्री राकेश कुमार जी व श्री सज्जन अग्रवाल जी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने दो शब्द आशीर्वचन स्वरूप बोलते हुवे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को प्रमाण पत्रों पर बधाई देते हुवे कहा कि आपको और उत्तम प्रदर्शन हेतु और प्रयास करते रहना है और आपके लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा उसके लिए क्लब सदैव तत्पर है। साथ ही संस्था के खिलाड़ियों द्वारा न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन व पदक श्रृंखला में नामांकन पर शुभकामनाएं दिया। रोटरी सचिव श्री लोढ़ा जी ने पृथ्वी दिवस की जागरूकता व मानव समाज की धरती माता के प्रति जिम्मेदारी को लेकर सभी को उनके कर्तव्यों का बोध कराया व सभी खिलाड़ियों को धरती की सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के सचिव सन्तोष यादव ने आगामी कुछ दिनों में संस्था की ओर से ब्लैक बेल्ट परीक्षा में प्रतिभाग करने वालों को अनिवार्य रूप से नवीन वृक्षारोपण व सभी को कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करने की व अपने आवासीय परिसर की स्वच्छता व सुंदरता बनाये रखने की शपथ दिलाई एवम न्यू ताईक्वांडो पार्क के शुभारंभ पर खुशी जाहिर करते हुए हिंडालको प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, क्योंकि कई खिलाड़ियों की प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व के दोजंग के क्षतिग्रस्त होने के करण ठीक से न हो पाने की वजह से उनके बेल्ट परीक्षा में पिछड़ने की स्थिति बन गयी थी जो कि अब समाप्त हो गई। ज्ञात हो कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से विगत लगभग डेढ़ वर्षो में भारत सरकार एवं हिंडालको प्रबंधन के निर्देश पर हिंडाल्को प्रांगण मे ताइक्वांडो की कक्षाएं निरस्त कर दी गई थी, जिससे ऐसे ही बहुत से खिलाड़ियों का न सिर्फ प्रदर्शन प्रभावित हुआ बल्कि उनकी स्वास्थ्य व मानसिक चातुर्य में भी काफी गिरावट आई है। परंतु अब प्रांगण में कक्षाएं आरंभ हो जाने से वह नियमित अभ्यास कर सकेंगे एवं ताइक्वांडो एवं हिंडालको के साथ-साथ अपने जिले व राज्य का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंकित करने के लिए पूरी निष्ठा व लगन से अभ्यास करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट सदस्य व प्रशिक्षक रमा शंकर शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भारत माता की जय एवं वंदे मातरम जैसे देश प्रेम परिपूर्ण उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का रोमांचक समापन हुआ।