Loading

जयप्रकाश वर्मा/करमा

सोनभद्र। स्थानिय आर्यावर्त बैंक करमा मे ओटीयस (एकमुश्त समझौता) योजना के द्वारा बकायेदारों के लिए विशेष छूट का आयोजन शनिवार को सुबह 10 बजे से किया गया है। आयोजन के तहत वसूली से संबंधित जो भी बकाया है उसके निस्तारण हेतु बैंक अदालत लगाकर करमा शाखा स्तर पर किया जाना है। ऋण बकाया खाताधारकों से शाखा प्रबंधक नदीम खान ने अपील करते हुए बताया । कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर सभी तरह का बकाया ऋण समझौता के तहत जमा कर सकते है।और कहा कि अपनी बकाया राशि को एकमुश्त समझौता योजना के तहत जमा कर योजना का लाभ उठाए।