जयप्रकाश वर्मा/करमा
सोनभद्र। रावर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा में स्थित पावर हाउस के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। घटना आज शाम लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में युवक का एक पैर कूचल गया। घायल युवक की पहचान प्रजा चौहान निवासी मुगलसराय चंदौली उम्र 35 साल के रूप में किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही सुकृत पुलिस चौकी की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए भेज दिया गया। खबर लगने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।