अर्पित दुबे कर्मा केकराही
सोनभद्र। स्थानिय हिंदूवारी बेलन नदी पुल के पास सोमवार को दोपहर बाद बाइक सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गए ।जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया । जानकारी के अनुसार कोतवाली रॉबर्ट्सगंज अंतर्गत गौरी गांव निवासी शिव गोविंद उर्फ पप्पू उम्र 40 वर्ष पुत्र रामप्यारे व सुभाष उम्र लगभग35 वर्ष पुत्र घुराहु निवासी गौरी दोनों बाइक से किसी काम से रावर्ट्सगंज गए थे। घर वापस आते समय हिंदूवारी पुल के पास अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गए ।जिससे सुभाष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई शिवगोविंद उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची हिन्दुवारी चौकी पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिवार के लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंच गए। हिन्दुवारी चौकी इंचार्ज कुँवर सिंह ने बताया कि बाइक की गति तेज होने के करण बाइक मोड़ पर घूम नही पाई जिससे हादसा हो गया मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।