Loading

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित लगडा़ मोड के पास बुधवार की रात्रि ग्यारह बजे हाईटेशंन तार के चपेट में आने से ट्रक मे आग लग गई। अगलगी की वजह ट्रक मे लाखो रुपये का नुकसान हो गया। ट्रक चालक गोलु ने बताया की बिती रात 11 बजे वाराणसी से गिट्टी लेने के लिए डाला लंगड़ा मोड क्रसर ट्रक लेकर जा रहे था कि रास्ते पर ग्यारह हजार का हाइंटेशन तार टुट कर खम्भे से लटक रहा था जो हमारे ट्रक मे छु गया, ट्रक मे हाइंटेशन तार के सटते ही टायर मे आग पकड लिया, आग देखते ट्रक चालक ट्रक से कुद कर अपनी जान बचाई, अगलगी की घटना के बाद स्थानीयों ने विद्युत विभाग को घटनाक्रम की जानकारी दी, उसके बाद विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद ट्रक पर पानी फेंककर आग पर काबू पाया जा सका, आग लगने की वजह से ट्रक का 8 टायर व ट्रक के बाडी कुछ हिस्से आग में जल गया।