ईश्वर जायसवाल/डाला
डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली चौराहे पर सड़क पार करते वक्त 65 वर्षीय बृद्ध महिला को गुरुवार की दोपहर दो बजे कार सवार ने टक्कर मार दी। कार को कब्जे में लेकर हाथीनाला पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गई। हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया की रानीताली चौराहे पर 65 वर्षीय कगवा पत्नी नंदू बिहार निवासी ग्राम मकनपुर थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखंड, वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग सड़क पार करते समय डाला की तरफ से आ रही एक कार ने धक्का मार दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची हाथीनाला पुलिस ने घायल बृद्धा को पीआरबी वाहन से दुद्धी अस्पताल ले जाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।