Loading

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला। वैष्णो मंदिर के पीछे सोन नदी से डाला पुलिस की टीम ने रविवार की रात्रि अवैध बालू लदी ट्रैक्टर को पकड कर वन विभाग को सपूर्द कर दिया , अवैध बालू लदी ट्रैक्टर को वन विभाग सीज कर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई । ट्रैक्टर पकडे जाने के बाद अवैध खनन कर्ताओं मे हडकंप मच गया। डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन कर बालू बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर डाला पुलिस की टीम ने रविवार की बिति रात्रि एक अवैध बालू लदी ट्रैक्टर को सोननदी तट पर पहुच कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया। टीम को देखते ही खनन कर्ता संतोष यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी सेक्टर 8 गैस गोदाम रोड ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र एवं चालक मौके से फरार हो गया, यही ट्रैक्टर को एक माह पूर्व खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन में सीज किया गया था। इस दौरान टीम में डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, वन दरोगा त्रिलोकी दूबे, कान्सटेबल रविकांत यादव, अशोक कुमार, वन रक्षक बनवारी लाल त्रिपाठी, इरफान खान, लालू सिंह शामिल रहे।