Loading

विशाल गुप्ता/बीजपुर

बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी , रिहंदनगर के भव्य सभागार में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल के नामित अध्यक्ष सह महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार पपनेजा का विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने करतल ध्वनि के बीच पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री अनिल कुमार पपनेजा ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि बारहवीं के विज्ञान वर्ग में मान्या गंगवार- 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम तथा जरहा क्षेत्र में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। वाणिज्य वर्ग के असबाब खान- 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम तथा सम्पूर्ण सोनभद्र जिले में शानदार स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग से कोमल सिंह – 94.80%, सिद्धार्थ जायसवाल- 91% तथा वाणिज्य वर्ग में मुस्कान गुप्ता- 93.20% एवं आयुष कुमार द्विवेदी- 88.40% अंक प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं में अंशिका मिश्रा–,96.4%, अविनाश मौर्या- 95.20% एवं निशा केशरी – 94.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार पपनेजा ने कहा कि डीएवी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल है। यहां संस्कार युक्त शिक्षा के द्वारा विद्यार्थियों में संपूर्ण मानवीय गुण विकसित किया जाता है। उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से छात्रों के लक्ष्य निर्धारित शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महानगरों के विद्यार्थी छोटी कक्षाओं से हीं लक्ष्य के प्रति समर्पण के भाव से पढ़ाई करते हुए विभिन्न कोचिंग संस्थाओं का लाभ उठाते हैं।इस ओर भी हमें ध्यान देना होगा। इस अवसर पर कोमल सिंह ने भविष्य में बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट बनकर राष्ट्र की सेवा करने की बात कही तो कोमल गुप्ता ने आई आई एम से मैनेजमेंट करने की बात की। वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा अंशिका मिश्रा और अविनाश मौर्या ने आई आई टी से इंजीनियरिंग करने की बात की। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने एन टी पी सी मैनेजमेंट के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एन टी पी सी मैनेजमेंट के सहयोग से यह विद्यालय नित नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है; भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। श्री राजकुमार ने मुख्य अतिथि को हृदय से धन्यवाद दिया; जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सफल छात्र- छात्राओं के अभिभावकों में रामबली मिश्रा, गोविंद गुप्ता, विनोद केशरी, उत्कर्षधर द्विवेदी आदि के साथ- साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।