(सोनभद्र कार्यालय)
पिपरी। भाजपाइयों ने एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर की बैठक।
– पिपरी नगर पंचायत के सभागार में कार्यकर्ताओं के बीच हुआ महत्वपूर्ण बैठक।
– बैठक के दौरान वोटरों का मोबाइल नंबर, उनका आवास चिन्हित कर फोन से सूचित करने का आवाहन किया गया।
– बैठक की अध्यक्षता रेणुकूट मण्डल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी व संचालक प्रदीप सिंह (रानू) ने किया।
– बैठक के दौरान प्रदीप सिंह (पिंटू), बेचू मुदलियार व सक्रिय कार्यकर्ता छवि सिंह आदि रहे मौजूद।