Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। पिछले तीन दिन से हिंडालको हॉस्पिटल रेनुकूट में शिवापार्क निवासी शाहनजी बेगम पत्नी लेट मुख्तार अली नाम की महिला एडमिट थी उनके कूल्हे का आपरेशन होना है उनका हीमोग्लोबिन मात्र 6 ग्राम/डेली होने के कारण आपरेशन नही हो पा रहा था परिजन पिछले तीन दिन से परेशान थे कल सुबह इसकी सूचना दिपेश जयसवाल के माध्यम से मेरे पास मरीज का लड़का हैदर अली और ताज मोहम्मद से मिली स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत रक्क्तदान कराया गया अनमोल रक्तदाता जीवनदाता RAGHVENDRA KUMAR ने मानवता ,इंसानियत का उत्कृष्ट उदाहरण देते हुए ब्लड बैंक आएवॉर अपने अनमोल रक्त का दान कर मरीज के आपरेशन में मदद किये प्रयास फाउंडेशन/निफा रेणुकूट राघवेंद्र के उत्तम स्वास्थ्य का मंगल कामना करते हुए बहुत बहुत साधुवाद करता है।