ईश्वर जायसवाल(डाला)
डाला। चोपन थाना क्षेत्र के कई जगहो पर लाकडाऊन का खुला उल्लंघन देखने को मिला, जिसका जीता जागता उदाहरण तेलगुडवा स्थित देशी शराब की दुकान जो चिखने की दुकान समेत मंगलवार की रात्रि साढे सात बजे तक खुली हुई मिलि। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीताली हो जवारीडाड या कोटा खास जहां कभी भी लाकडाऊन का पालन चोपन पुलिस नही करा पाई जिसकी शिकायत स्थानीयों ने कई बार की है परन्तु नतीजा सिफर निकला। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित है की लाकडाऊन का उल्लंघन कही न होने पाए दारु की दुकान सुबह दस से सायं सात बजे तक ही खुलने का समय है, और कोई भी दुकानदार बैठाकर नही पिलाएगा। और ही ना ही दुकान पर भीड मौजूद होगी लेकिन प्रतिदिन की भातिं तेलगुडवा देशी शराब की दुकान सायं साढे सात बजे तक खुली हुई मिली दुकान से सटे चिखने की दुकान भी खुली हुई मिलि।स्थानीयों ने बताया की शराब दुकानदार प्राय लोगो के पास की झोपडी मे लोगों को बैठाकर दारु भी पिलाता है और शराब दुकान देर रात्रि तक खुली रहती है नही तो ग्राहक जब आए दुकानदार दुकान खोलकर दे देता है ।स्थानीय लोगों के मना करने दुकानदार स्थानीय होने की वजह से झगडा व मारपीट करने पर उतारु हो जाता है।इस सन्दर्भ में क्षेत्र के एसआई राजनारायन यादव ने बताया की हमे जानकारी नही है मै दिखवाता हूं।