एस.के.दुबे-(करमा)
करमा। युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा करमा ब्लाक के करकोली ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव महुअरीया स्थित पंचायत भवन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार के उपस्थिति मे 11 फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया । वृक्षारोपण करने के बाद मुख्य अतिथि एस0 डी0 एम0 घोरावल श्री रमेश कुमार ने बताया की वृक्षारोपण करना बड़ी बात नहीं है लगाये गये वृक्षों का संरक्षण कर पाना बड़ी बात है। उन्होंने बताया की वृक्षों से हमें सिर्फ फल ही नहीं अपितु आक्सीजन छाया और लकडी भी प्राप्त होता है। पृथ्वी पर जितना अधिक वृक्षारोपण होगा उतना अधिक मानसून बनेगा और अच्छी वर्षा होंगी जिससे किसानो के साथ पशु पक्षीयों का भी दैनिक जीवन आबाद होगा। वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रभारी निरीक्षक करमा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास कर रहे किसानो को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए यह संकल्प लेना चाहिए की अपने खेतो मे कम से कम पाँच पौधों की रोपाई कर उसका संरक्षण करने का काम करे। उन्होंने बताया की जिस प्रकार से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधोंरोपण का शुरुआत किया गया है। ये कारवा रुकना नहीं चाहिए इसी प्रकार से आगे भी वृक्षारोपण होते रहना चाहिए।वही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन के प्रमुख युवक मंगल दल के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व सो0उ0वि0सेवा ट्रस्ट के संस्थापक मनोज कुमार दीक्षित ने बताया की जनपद सोनभद्र के चारो तहसील क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम पंचायतो का चयन कर वृक्षारोपण करवाया जायेगा।
जिसका शुभारम्भ महुअरिया गाँव से किया गया और सभी वृक्षों पर युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओ का नेम प्लेट लगाकर पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौपी गई है।वही 11 पौधों की देख रेख के लिए क्रमशः युवक मंगल दल के ग्राम पंचायत अध्यक्ष शक्ति सिंह, जितेंद्र मौर्य, अंशदीप विकास अरविन्द विपिन अनिल,अतुल, शिवप्रसाद, अनुज इत्यादि लोगो को वालिंटीयर नियुक्त किया गया। वही युवक मंगल दल के जिला महामंत्री शाहिद खान व करमा ब्लाक व रावर्ट्सगंज ब्लाक के प्रभारी गुलाब प्रसाद देशमुख द्वारा कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों व ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर अर्जुन शर्मा, आजहरुद्दीन, प्रमोद सिंह, विजेंद्र पटेल, मधुसूदन, बीबी लाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।