म्योरपुर /राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत बीजपुर मुर्धवा मार्ग पर किलबिल गांव के समीप मंगलवार की शाम को बाइक सवार दो युवक बिजली के खंभे से टकराने से एक की मौत और एक रेफर हो गया जानकारी के अनुसार बलराम कुमार गोड़ 25 वर्ष पुत्र अमरनाथ गोड़ व राजकुमार गोड़ 22 वर्ष पुत्र रामचंद्र गुण निवासी गण चितवा टोला आरंगपानी अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर किनारे बिजली के खंभे में जा टकरा गए हादसे में राजकुमार पुत्र रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होगा जिसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर देखते हुए युवक को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भिजवा दिया बताया गया कि दोनों युवक किसी काम से म्योपूर आए हुए थे और वही से वापस जा रहे थे जिससे किरबिल गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक सहित बिजली के खंभे से टकरा गए जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई और म्योर पूर पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये।