अर्पित दुबे/करमा
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में चुर्क मोड़ पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार टैंकर ने आगे चल रही टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टेंपो में सवार मां -बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ,मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें 108 एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मां की मौत हो गई जबकि बेटे का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार रोहित केसरी अपनी मां सीता देवी के साथ चुर्क मोड़ के पास स्थित एक फाइनेंस कंपनी में लोन का पैसा जमा करने ,अपनी टेम्पो से जा रहा था । इसी दौरान चुर्क मोड़ पर ही सपा जिला कार्यालय के सामने पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टैंकर ने टेम्पो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मां और बेटा दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनो को जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मां की मौत हो गयी जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सपा जिला कार्यालय के सामने हाइवे पर जाम लग गया,मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने जाम खुलवाया।