Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व इसी जिले से मिलाता है फिर भी युवा फटक रहे अन्य शहरों में, आखिर कब तक

सोनभद्र। सवर्ण आर्मी जनपद सोनभद्र में विनोद कुमार तिवारी महुआरी तेंदू को जिला प्रभारी मनोज कुमार दुबे को तहसील दुद्धी का अध्यक्ष शिवम् पाठक रतावल को जिला प्रभारी मीडिया नियुक्ति किया गया है सवर्ण आर्मी के नवनियुक्त पदाधिकारी उपास्थित समाज के बीच बोलते हुए सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि जनपद सोनभद्र सवर्ण बाहुल्य जनपद होने के बाद भी आज सबसे अधिक गरीबी भुखमरी बेरोजगारी मेरे समाज में है सोनभद्र जनपद में कल कारखाने स्थापित है खनिज सम्पदा भरपूर है प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व भी इसी जिले से मिलाता है फिर भी स्थानीय युवा पीढ़ी रोजगार के लिए भटक रही है स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध न हो कर बाहरी लोग जिले का दोहन कर रहे हैं हर जगह बाहरी सिंडी केट अपना कब्जा जमाया है स्थानीय सवर्ण समाज के लोग केवल चाटुकारी दरी बिछाना कुर्सी भीड़ इकट्ठी कराना कर रहे हैं अपने समाज के लिए काम करते समाज संगठित रहता तो तसबीर बदल जाती युवा वर्ग सवर्ण समाज के लोग से आग्रह है कि आप शिक्षित बनो शिक्षित हो गए तो राजनीतिक आर्थिक हर स्तर से मजबूत हो सकतें हैं नेता बनना है तो समाज का नेता बनो समाज से आप को बहुत ही उम्मीद है मेरे पूर्वज भी बही करते आए सोचो उन्हें क्या मिला जातिगत आरक्षण सवर्ण समाज के लिए एक अभिशाप है 25 साल का युवा सर्वेश पाण्डेय समाज के स्वाभिमान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है समाज को संगठित होकर अपने मैलीक अधिकार की बात करनी है सवर्ण समाज को संगठित कर हो रहे भेद भाव को समाप्त किया जाय उक्त बातें प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा