Loading

विकास दत्त मिश्रा/वाराणसी

नेहियां-वाराणसी

चोलापुर थानान्तर्गत चौकी गोसाईपुर नेहिया गांव के लोकपति सिंह उर्फ राजन सिंह जोकि अपने ही ग्रामसभा के संतोष दुबे की जमीन का एग्रीमेंट करवाये थे, जिसकी वजह से संतोष दुबे के परिवार के लोग राजन सिंह से खलिहान मे गाली-गलौज व मारपीट पर उतारु हो गये तो राजन ने अपना दिया हुआ पैसा वापस करने की बात करके अपने को बचाते हुए घर पर आ गये। कुछ देर बाद दुबे परिवार के धनन्जय दुबे, शिवम दुबे, सुर्दन दुबे व केशव दुबे लाठी-डंडा लेकर मारपीट करने के इरादे से मां- बहन की गाली देते हुए राजन के घर पर चढ़ गए और राजन को मारने की भी कोशिश किए। ऐसी घटना से राजन सिंह काफी सहमे हुए है और चौकी गोसाईपुर मे प्रथम सूचना देकर मनबढ़ों से अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाए है।