Loading

राजाराम/म्योरपुर

म्योरपुर। डीजीपी के आदेशा अनुपालन में थाना प्रभारी म्योर पुर ने ग्राम रासपहरी में मंगलवार को जन चौपाल लगाकर थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने जानकारी दी और उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन 1090, 112, 1076, 181 बताते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए 24 घंटे में कोई भी घटना की आशंका के तुरंत इन नंबरों पर कॉल करके पुलिस को अवगत करें तुरंत आपकी मदद के लिए मौके पर पहुंचेगी क्योंकि आज महिलाएं और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं जरूरी है समय-समय पर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करना है ग्रामसभा के आशा बहू में महिलाओं को जागरूक करें। और उन्होंने एक खास बात यह भी कहा कि गांव में लोग शराब बनाते होंगे तो बनाना बंद कर दें यन्याथा कोई बात नहीं माना तो। मैं किसी का बात नहीं सुनुगां । इस दौरान गांव के ग्राम प्रधान पति रामदयाल प्रजापति, पूर्व वन समिति अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, एस चंद्रा, सफाई कर्मी कमलेश्वर, पंचायत सहायक डिक्की कुमारी, राकेश कुमार अग्रहरि, एस आई बृजेश कुमार पांडे, तेजसू यादव, राजेश कुमार, राजीव यदव मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।