ईश्वर जायसवाल (डाला)
डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र के रेक्सहवा टोले में सर्प दंश से 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई, रविवार को घर का काम करते वक्त फूलवंती उम्र 36 वर्ष पत्नी हरिशंकर निवासी रेक्सहवा डाला को सर्प ने काट लिया, फूलवंती को सर्प दंश की जानकारी परिजनों को हुई तो हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज हेतू जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के उपरांत महिला को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया । जहां कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई।