किशन पाण्डेय/सोनभद्र
सोनभद्र। 21 जून 23 को जनपद सोनभद्र में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर आंगन योग के थीम पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा सोनभद्र में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय राम सकल जी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल जी, नगर पालिका अध्यक्ष माननीय रूबी प्रसाद एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत ओम प्रकाश त्रिपाठी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं आयुष विभाग से समस्त अधिकारीगण कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक एवं गैर सरकारी योग संस्थानों के योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 4000 लोगों ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन होने पर जिलाधिकारी महोदय ने धन्यवाद दिया। साथ ही साथ आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिले के प्रत्येक तहसील एवं ब्लाकों में योग शिविर का वृहद कार्यक्रम कराया गया।