Loading

(रेनुकूट)सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सूरज ओझा ने किया नेक कार्य। जहां बिते दिनो से लोग कविड-19 के महामारी से त्रस्त है वैसे ही इन दिनों कडाके की पड रही गर्मी सें लोगों का गला सुखने मे टाईम नही लग रहां ऐसे में रहागिरों की नजर सिर्फ पानी पे टिकी रहती है। बता दूं कि इस भीषण गर्मी का सामना करने को लेकर और इससे निजात दिलाने को लेकर युवा नेता सूरज ओझा ने किया नेक कार्य। सूरज ओझा ने रेणुकूट के चाचा कालोनी बस स्टैंड पर नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन कर राहगिरों व जा रहे प्रवाशियों के चेहरे पर लाई रौनक। उद्घाटन के दौराना छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहे प्रवाशियों को गुड़ व पानी पिलाकर की इसकी शुरूवात जिससे कई लोगों ने इस कार्य की सराहना की। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के रेणुकूट मंडल अध्यक्ष के शौजन्य से मुर्धवा तिराहे पर निशुल्क प्याऊ का प्रबंध किया गया है इस संकट काल की घड़ी में भी प्याऊ का उद्घाटन कर लोगो को पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है जो काबिले तारीफ़ है।