संजय चेतन/चोपन
— तीन मासूम बेटियों के सर से उठा पिता का साया
चोपन/सोनभद्र : घर के छत पर फर्राटा पंखा लगाकर सो रहा था 35 वर्षीय व्यक्ति पंखे में अचानक उतरा करंट सोए हुए व्यक्ति के संपर्क में आया पंखा हुई मौत स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी रितेश श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय राम आधार लाल श्रीवास्तव हर रोज की भांति अपने घर के छत पर पंखा लगाकर सोया था की मध्य रात्रि अज्ञातवास पंखा सोए हुए व्यक्ति के संपर्क में आया जिससे पंखे में उतरे करंट के चपेट में आने से रितेश श्रीवास्तव की हुई मौत। तड़के सुबह जब घर के लोग छत पर पहुंचे तो देखा कि रितेश के ऊपर पंखा गिरा हुआ है जैसे ही लोगों ने स्पर्श किया लोगों को भी करेंट का तेज झटका लगा वही संबंधित पंखे को बिजली से अलग कर रितेश को अस्पताल ले जाया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कोहराम मच गया तो वहीं घटना के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जिला अस्पतालदो भाइयों में मृतक रितेश छोटा था तो वहीं रितेश की बड़ी बेटी पीहू महज 9 वर्ष की है गुन्नू और पाखी क्रमशः 7 व पांच वर्ष की है जिनके सर से पिता का साया उठ गया, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है, पूरे परिवार में पसरा है मातम