कमलेश पाण्डेय/8382048247
मिर्जापुर 02 नवम्बर 2023। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति (एन0आर0सी0) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में पोषण ट्रैकर पर फीडिंग (वजन फीडिंग, गृह भ्रमण, टी0एच0आर0 वितरण), पोषाहार वितरण की स्थिति, ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग, सैम बच्चों का एन0आर0सी0 संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, शौचालय निर्माण एवं केन्द्र अपग्रेडेशन, गोद लिये हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों, हाटकुक्ड फूड योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरित होने वाले टेक होम राशन आपूर्तित पोषाहार के लम्बित भुगतान के की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि एन0आर0एल0एम0 विभाग द्वारा स्थापित पोषाहार सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी के उत्पादन इकाई द्वारा बाल विकास परियोजना लालगंज, कोन एवं जमालपुर में पोषाहार की आपूर्ति माह अक्टूबर 2022 से नहीं किया गया है, जिसके क्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व माहों में आं0बा0 केन्द्रों पर आपूर्तित पोषाहार का भुगतान लम्बित होने से पोषाहार उत्पादन प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए लम्बित देयकों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें, जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्वाध रूप से पोषाहार की आपूर्ति हो सके। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित होने वाले वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि पोषाहार का वितरण वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर करायें । उन्होने स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए माइकोप्लान साझा करें, तथा गुणवत्तापूर्ण वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र का आयोजन करायें। जिलाधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग की समीक्षा में लाभार्थियों को वितरित अनुपूरक पुष्टहार की फीडिंग पोषण ट्रैकर ऐप पर मात्र 78.75 प्रतिशत और बच्चों का ग्रोथ मानिटरिंग की फीडिंग 97.11 प्रतिशत होने पर समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को दी जाने वाली सेवाओं को पोषण ट्रैकर ऐप पर शात्प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में 100 आंगनबाड़ी केन्द्र अपग्रेडेशन सम्बन्ध में बताया गया कि कार्य डी0एम0एफ0 के माध्यम कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अपग्रेडेशन कार्य हेतु क्षेत्र पंचायत को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी भ0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।