(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट। भाजपा सरकार है तो सब कुछ मुमकिम है ये बाते सोनभद्र के भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कही। श्री चौबे ने कहां कि यह सरकार हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचती है देश भर में चल रहे इस कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने को लेकर भाजपा सरकार हर तरफ से सतर्क है भाजपा के पदाधिकारी गांव हो या शहर हर जगहों पर जाकर उनके सुख-दुख के हालतो के बारे में जानने का प्रयास कर रहे है और उनको हर संभव मदत भी कर रहे है। उसी क्रम में सोनभद्र के जिलाध्यक्ष ने इस संक्रमण में लोगों के बीच जाकर अपने कार्यो का निर्वहन कर रहे भाजपा संयोजक व बूथ अध्यक्षों का हौसला बढाने को लेकर रेणुकूट के मण्डल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी को गमछा सौपा। इस अवसर पर शारदा खरवार, मीडिया प्रभारी बृजेश चौहन व सदस्य अशोक सोनी रहे मौजूद।