रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर
बीजपुर(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव मे शुक्रवार की रात अपने ही घर के पँखे में रस्सी का फंदा बना कर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । युवक ने मौत को गले क्योँ लगाया इसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है पूरे मामले की जाँच पुलिस अपने स्तर से कर रही है। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार जायसवाल पुत्र भीमसेन जायसवाल उम्र 37 वर्ष डोडहर गाँव मे किराए के मकान में पत्नी व दो बच्चोँ के साथ रह कर परियोजना के अंदर किसी कम्पनी में कार्यरत था । सुनील कुमार शुक्रवार को बीजपुर बाजार स्थित अपने भाई राहुल जायसवाल के रूम पर घूमने के लिए परिवार सहित आया था जहाँ पर सभी ने शाम को खाना खाया और आराम करने लगे इसी बीच सुनील बगैर बताए कहीं चला गया। काफी देर तक वापस न आने पर उसका भाई व पत्नी खोजबीन करने निकले तो डोडहर रूम पर पहुँच कर देखा कि घर का दरवाजा दोनों तरफ से बन्द है शक होने पर पड़ोसियों की मदद से घर के ऊपर लगे रोशनदान से झांका तो पँखे से सुनील का शव लटका दिखाई दिया जिंदा होने की उम्मीद में आननफानन दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतार कर एनटीपीसी धन्वन्तरि अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही सुनील को मृत घोषित कर दिया।मेमो के आधार पर सूचना पा कर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
जन चर्चा पर गौरकरे तो सुनील के ऊपर कर्ज था बताया गया कि बाइक भी कहीं रखी है सम्भवतः मौत का कारण आर्थिक तंगी और कर्ज बताया जा रहा है। इधर मृतक के पैतृक गाँव पिंडारी में खबर मिलते ही कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ होगी।