(सोनभद्र कार्यालय)
रॉबर्ट्सगंज। जहां पुरे देश में कोरोना के भय से त्राहि-त्राहि मची हुई है वही जनपद सोनभद्र ग्रीन जोन में घोषित था। पर जनपद में प्रवाशियों की पहली ट्रेन आने के बाद 2 पाजिटिव केश आए जिससे जनपद औरेंज जोन में हो गया। जिसके बाद यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिससे सोन पर कोरोना की काली छाया मडराने लगी, और जनपद के लोग भयभित होने लगे। बता दूं कि कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिस एक व्यक्ति को पॉजिटिव मिला है वह अपने ससुराल गया था। उसके बेटे को भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। दोनो पहले से ही जिला अस्पताल में आइसोलेट हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि लोहरा को हॉट स्पॉट घोषित किया जा सकता है।
जिससे जनपद में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य महकमे में इसको लेकर हड़कंप की स्थिति मची हुई है जिले में पूर्व में भी तीन कोरोनो पॉजिटिव केश मिल चुके थे। अब दो और पॉजिटिव मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 5 हो गई है। प्रशासन ने गांव के हर घर को सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मधुपुर के झपरी टोला का है। प्रशासन गांव में बैरिकेटिंग कराने में जुट गया है।
– बता दूं की अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो जनपद सोनभद्र को भी रेड जोन होने में समय नही लगेगा।
(घर में रहे सेफ रहे/कोरोना की जानकरी अपने निकट प्रशासन को अवश्य देने मे सहयोग करें)