किशन पाण्डेय सोनभद्र
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में सोमवार दिनांक 4 दिसम्बर 2023 को पराकाष्ठा फाउन्डेशन, लखनऊ द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में फाउन्डेशन के राष्ट्रीय प्रमुख प्रशांत दूबे ने लगभग 2000 विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए तथा मधुमेय, कैंसर आदि गंभीर बीमारियों से बचने के सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने सभी को जंक फूड से दूर रहने व अच्छी जीवन शैली जीने के उपाय भी बताए। उन्होंने अपनी संस्था के उद्देश्य को समझाते हुए बतलाया कि उनकी संस्था गरीबों के लिए गंभीर बीमारियों में किस प्रकार से मदद करती है। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि आप सभी अपने स्वयं की जीवन शैली को सुधारने के साथ-साथ समाज को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने भी सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।