किशन पाण्डेय सोनभद्र
सोनभद्र। जनपद के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, प्रशासनिक सेवा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर, 2023 को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में मनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सषस्त्र सेना झण्डा दिवस अनुदान भी दिया एवं जनपद के सभी अधिकारियों कार्मिकों के साथ ही आम नागरिकों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर,2023 को पूरे उत्साह के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनायें और देश के प्रहरी सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु एकत्र किये जाने वाली धनराशि में स्वेच्छा से सहयोग दें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) एवं मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालयों में जाकर प्रतीक झण्डा को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) ने उनको प्रदान किया। आगे उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर प्रतीक झण्डों कार झण्डों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं होता, ये अमूल्य है। ये धन संग्रह करने के लिए प्रतीक और देशवासियों द्वारा सैनिक की देश की रक्षा करते हुए दिए गए बलिदान एवं सतत् सुरक्षा प्रदान करते रहने की कृतज्ञताा है। झण्डा दिवस के अवसर पर एकत्र धनराशि को रक्षा मंत्रालय को भेजा जाता है, जिसका उपयोग मंत्रालय की निगरानी में शहीद भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवारणार्थ एवं सशस्त्र सैनिकों के कल्याणार्थ किया जाता है।