म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बभनडिहा ग्राम पंचायत भवन में में आज शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया इस मौके पर बड़ी जनसंख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिनको योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख मानसिक गोड़ ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में बहुत सारी योजनाओं को संचलित किया गया है जो आदिवासी गरीबों के जनहित में है ऐसे में इस योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप में सभी को मिल रहा है योजनाओं से लोगों का विकास हुआ है उन्होंने कहा कि बनाअधिकार के तहत हजारों आदिवासी बनवासी को जमीनों का पट्टा मिला हुआ है भौमिक अधिकार के वंचित लोग तमाम समस्याओं से जूझ रहे थे। ऐसे में किए गए प्रयास से सरकार ने आदिवासियों के हित में काम किया है । कार्यक्रम के नोडल रामाशंकर यादव (समाज कल्याण अधिकारी) द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया इसके अलावा संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का स्टल लगाकर समस्याओं को सुना गया और समाधान भी किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सहित संकल्प यात्रा सहित नोडल अधिकारी रामाशंकर यादव, ग्राम प्रधान संत कुमार गुप्ता, एडियो आई एसबी श्रीश त्रिपाठी, सचिव अखिलेश दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंमोहनलाल खरवार, भाजपा के अमरकेश सिंह, दीपक सिंह अग्रहरि, होरीलाल पासवान, उमाशंकर मरकाम, आशीष अग्रहरी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बाल विभाग आदि ग्रामीण सहित उपस्थित रहे।