क्षेत्र पंचायत अशोक कुमार कुशवाहा द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन
म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
म्योरपुर सोनभद्र अंतर्गत स्थानीय म्योरपुर में आदित्य बिरला टेक्नोलॉजी के बगल में मेनरोड में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत रासपहरी के अशोक कुमार कुशवाहा द्वारा फीता काट कर किया गया जिसमें एजेंसी का नाम लालचंद सिंह ऑटोमोबाइल एंड सर्विस सेंटर (इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी) म्योरपुर के नाम से शोरूम का उद्घाटन हुआ है वही एजेंसी मैनेजर आनंद ने बताया कि हमारे यहां इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शुरुआत 65000 से उपलब्ध है किसी भी महानुभाव को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चाहिए तो हमारे शोरूम में आकर हर प्रकार की स्कूटीयों का मॉडल देख सकताहैं।
जो कि सब स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक में ही मिलेगा। उद्घाटन के समय उदय, शिवकुमार, अरविंद, सर्वेश, स्मास मौया, रत्नेश, रोहित,अमित एवं तमाम अगल-बगल के लोग मौजूद रहे हैं