Loading

कमलेश पाण्डेय/8382048247

सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड के बारी महेवा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकसित भारत का रथ बारी महेवा गाँव पहुंचा ।सभा आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा का विकसित भारत रथ यात्रा बारी महेवा गांव में पहुंच कर टेली फिल्मों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को दिखाया गया।ततपश्चात सभा आयोजित किया गया।सभा के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजित चौबे ने सर्वप्रथम मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मौर्य रहे। कर्मा मण्डल प्रभारी दयाशंकर पांडेय ने सम्बंधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबका विकास हुआ है।यह सरकार ब्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है।इसमें सभी का विकास सम्भव है।सभा को सम्बोधित अजित चौबे, करमा प्रमुख सीमा कोल,के साथ वीडियो रामशिरोमणि मौर्य,एडियो पंचायत सुनील यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी आनंद कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रीती पाठक ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर अजित चौबे, सुरेंद्र सिंह मौर्य, प्रमुख सीमा कोल, प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार, आनंद कुमार, दया शंकर पांडेय, धर्मेंद्र शर्मा, एडियो एजी सुरेंद्र यादव,प्रधान बंस नारायण मौर्य, प्रभारी कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र बहादुर सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह बैद ने किया।