विक्की यादव/रेणुकूट
रेणुकूट। हाइटेक कार्बन हिण्डालको कॉलोनी में लगे टावर से 24 अदद बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु०अ०सं०164/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में मंगलवार को थाना पिपरी पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए अभियोग से सम्बन्धित 1 नफर अभियुक्त आकाश सिंह पटेल पुत्र सुरेश सिंह पटेल, निवासी ग्राम दरवान थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, हाल पता- शंकर घसिया का मकान खाड़पाथर मुर्धवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर खाड़पाथर मुर्धवा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी की कुल 24 अदद बैटरी व परिवहन करने वाली 1 अदद अल्टो कार बरामद किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।