Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

बड़ागांव। वाराणसी गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह एवं रसायन शास्त्र के विभाग अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा के द्वारा रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने भी रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बच्चों को उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने तथा कर्म की प्रधानता को महत्व देने का निर्देश दिया।

विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी ने उपस्थित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका गण को तथा बच्चों को रविदास जयंती की हार्दिक बधाई देते हुए उनके बताए गुणों को आत्मसात करने का आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा भी रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सकारात्मक सोच के साथ कर्म करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने का संकल्प लिया गया। रविदास जयंती के इस उपलक्ष्य पर समस्त बच्चों सहित विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, विनय दुबे, रमाशंकर सिंह, जितेंद्र पटेल, आरपी सिंह, अंजू सिंह, ममता वर्मा ,संतारा वर्मा ,प्रमिला वर्मा ,अर्चना सिंह, शहरीन मैम, उर्वशी मिश्रा, मांडवी मिश्रा ,मनोज कुमार पटेल ,अजीत कुमार, विजय शंकर पाल, नागेंद्र मिश्रा ,सचिन मिश्रा ,अंबिका राय, अजय उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, वंदना पटेल, सीमा पटेल, राकेश चौबे, विपिन दुबे, संतोष पटेल सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।