Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। अंडर-14 त्रिदिवसीय डबल इंनिंग्स क्रिकेट में 20 से 22 फरवरी तक अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में खेले गये 12 वर्षीय ओमांश द्विवेदी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते जीएनसीसी के तरफ से दोहरा शतक लगाया, 219 गेंदों पर 231 रन बनाकर आउट हुए ।

कुछ दिन पूर्व ही ओमांश ने 192 रनों की पारी खेली थी । ओमांश द्विवेदी के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया । पहली पारी में जीएनसीसी 485 रनों पर सिमट गई जिसमें देवांश ने 66 रन, रणवीर ने 33 रन बनाये सीपीपी के तरफ से गेंदबाजी में हर्षवर्धन ने 4, राहुल ने 2 विकेट लिए दूसरी पारी में सीपीपी के अंशु चौरसिया ने शानदार शतक लगाते हुए 131 रन बनाए, शौर्य मालवीय ने 40 रनों का योगदान दिया, दूसरी पारी के गेंदबाजी मे धैर्य चतुर्वेदी ने 15 रन देकर 5 विकेट लिए, देवांश ने 3, सनसना ने 2 विकेट लिए, पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीएनसीसी विजेता रही । मुख्य अतिथि रूप में अनपरा पीसीएल के उपखण्ड अधिकारी अतीकुर रहमान, इं.आलोक सिन्हा, शैलेष यादव द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर विनय सिंह, ऋषभ राय, सोनू,मोनू आदि उपस्थित रहे ।