सोनभद्र ब्यूरो
सोनभद। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम के अन्र्तगत् आज पूर्वान्ह 12.00 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र के समागर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें रागस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु०/प्रा० स्वा०केन्द्र, समस्त परियोजना चिकित्सालय एवं प्राइवेट हास्पिटल के अधिकारीध्कर्मचारीगण कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य चिकित्स अधिकारी, द्वारा यह निर्देशित किया गया कि डेंगू धनात्मक रोगी का सैम्पल एस०एस०एच०लैब, जिला चिकित्सालय, लोढ़ी भेजा जाये। सभी एल०टी०/एल०ए० अपने अधीन समस्त प्रशिक्षित आशाओं से सभी बुखार के रोगियों की नियमित जाँच कराये। डेंगू एवं मलेरिया के रोगी मिलने पर तत्काल कैम्प का आयोजन कर कम से कम 50 घरों की जाँच करायी जाये साथ ही यह भी अवगत कराया कि कुछ दिनों में रावर्टसगंज स्थित ब्लड बैंक में ब्लड सेपेरेटर यूनिट कियाशील हो जाने पर प्लेटलेटस की उपलब्धता 24 घण्टे सुनिश्वित होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, के द्वारा डेंगू के रोकथाम सम्बन्धित शपथ भी दिलवायी गयी। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों को डेंगू रोग एवं एडिज मच्छर से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताये गये। मलेरिया निरीक्षक पी०के० सिंह के द्वारा जनपद में डेंगू रोग से रोकथाम की तैयारी के सम्बन्ध में बताते हुए कहा गया कि समस्त चिकित्सालयों में डेंगू के लिये बेड एवं वार्ड आरक्षित कर लिये जाये। सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही बड़े पैमाने पर करायी जाये। इसी कम में डेंगू के उपचार के लिये डा० प्रेमनाथ के द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से अवगत कराया गया। मण्डलीय मुख्यालय से संयुक्त निदेशक डा० सुबोध सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी आर०के० सिंह, मलेरिया निरीक्षक अनिल दूबे देवाशीष पाण्डेय, आशीष कुमार आई०डी०एस०पी० वी०बी०डी० कन्सल्टेन्ट कुमार शुभम, निजी चिकित्सालयों एवं परियोजना चिकित्सालयों के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।