विकास दत्त मिश्रा वाराणसी
बड़ागांव/वाराणसी। गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साहित है। विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल ने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपने मत का प्रयोग करना हमारा मौलिक अधिकार है। हमारा एक वोट भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में सहायक होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त प्रबंध समिति के सदस्य, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने संकल्प लेते हुए अपने क्षेत्रवासियों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया एवं विश्वास दिलाया कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। संकल्प लेते हुए विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित अंजू सिंह, ममता वर्मा, सोनी सिंह, अर्चना पटेल, प्रमिला वर्मा,सरवत शहरिन ,रमाशंकर सिंह, अजीत कुमार ,विनय दुबे ,मनोज कुमार, नीरज उपाध्याय, विजय शंकर पाल ,अंकित सिंह ,संतोष कुमार, अजय उपाध्याय ,जितेंद्र पटेल, आरपी सिंह, अंबिका राय, सौम्या त्रिपाठी, उर्वशी मिश्रा ,मांडवी पाठक ,विपिन दुबे सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।