म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। म्योपुर स्थानीय थाना क्षेत्रअंतर्गत ठीक थाने के सामने खेल मैदान में खड़ी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स गाड़ी नंबर यूपी 64 ए एल 1069 आज शनिवार को लगभग 7:30 व 8:00 बजे के बीच में चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जी कनौजिया पुत्र गौतम कनौजिया ग्राम परनी अपनी बाइक खेल मैदान में खड़ा कर बाजार करने चला गया जब बाजार करके वापस आया तो गाड़ी देखा कि खेल मैदान में नहीं है तो इधर-उधर खोजबीन करने लगा जिससे कुछ पता न चलने के बाद फिर तत्काल स्थानीय म्योरपुर थाने में जाकर गाड़ी चोरी होने की सूचना दी। तो म्योरपुर थाने से आश्वासन मिला की गाड़ी खोजी जाएगी वही राम जी कनौजिया का कहना है कि मैं एक गरीब परिवार से हूं किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके मैं बाइक खरीदा था जिससे वह आज चोरी हो गई। तथा हमारे पास कुछ वैसा बिजनेस या नौकरी नहीं है कि हम फिर गाड़ी ले सकेंगे।