रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर
बीजपुर (सोनभद्र)। सरकार के लाख जतन के बाद भी जरहां वन क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार नहीं रुक पा रहा है । विभाग की सख्ती के बावजूद भी, खनन माफिया इतने बेलगाम हो गए हैं की रात तो छोड़िए दिन में ही खुलेआम अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए हैं शुक्रवार की सायं थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहां व खमरिया ग्राम पंचायत स्थित रिहंद डैम के प्रतिबंधित डूब क्षेत्र से अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को मौके पे पकड़ लिया व उसे थाने लाकर उसपर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया । वन विभाग के सुस्त कार्यप्रणाली से माफियाओं के हौसले बुलंद थे पर अब पुलिस विभाग के सामने आने व इस कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है ।
इस बाबत निरीक्षक अपराध अजय विक्रम यादव ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मौके से खनन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने लाया गया है। आगे उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है साथ ही अन्य कार्रवाई के लिए खनन विभाग आरटीओ व वन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।