Loading

म्योरपुर/ राजाराम

सोनभद्र। बभनी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चक चपकी के बरवा टोला गांव में पुलिस व आबकारी विभाग के टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की इस दौरान संयुक्त टीम ने लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया वही कच्ची शराब बनाने के लिए 4.5 कुंतल लहन भी नष्ट की आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार ने बताया कि बियर, देसी मदिरा व अंग्रेजी शराब दुकानों की भी रूटिंग जांच की जहां सब कुछ सही पाया गया । उन्होंने बताया कि कच्ची शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है इस दौरान बभनी थाना प्रभारी सदानंद राय मयफोर्स के साथ मौजूद रहें।