Loading

रोशन शर्मा अनपरा

सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत के अनपरा बाजार में शक्तिनगर विकास प्राधिकरण के अनुमति लिए बगैर मानक विपरीत हो रहे मकान निर्माण को बाजार निवासी संजीव मदान द्वारा मिर्जापुर मंडल के मंडलायुक्त को डाक जरिये शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाने के बाद क्षेत्रीय जेई अंशु गर्ग ने निर्माणकर्ता को नोटिस देने सहित चालान काटकर निर्माण रोकवा दिया। साथ ही रेनुसागर चौकी में शिकायत पत्र दिया है।अनपरा बाजार वार्ड नं 18 बोस नगर मोहल्ला अनपरा बाजार संजीव मदान ने शक्तिनगर विषेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण मिर्जापुर मंडल को रजिस्टर्ड डाक पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी महिपाल मित्तल ने सांडा विभाग से बीना अनुमति नक्शा पास कराये बहुमंजिला मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है। निर्माण कार्य में भारी मशीनों द्वारा खुदाई करने से आस-पास के मकानों को नुक़सान सहित मानवीय जीवन को भी खतरा की आशंका जताई है। साडा के क्षेत्रीय अधिकारी छविनाथ मौर्य ने बताया मामला संज्ञान में आया है, आबादी क्षेत्र में साडा के अनुमति बगैर बहुमंजिला इमारत का निर्माण नहीं किये जाने दिया जायेगा। मकान निर्माण कराने वाले को नोटिस जारी कर निर्माण बंद करने का आदेश दिया गया है। क्षेत्रीय जेई अंशु गर्ग ने सेलफोन पर बताया मकान निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर चालान काट दिया गया है, कार्रवाई सीडीओ तय करेंगे रेनुसागर चौकी में शिकायत पत्र भी दे दिया गया है, कार्रवाई के लिए।इसके बावजूद भी मकान निर्माणकर्ता धनबल का प्रयोग कर दिनदहाड़े निर्माण कार्य धडल्ले से जारी हैं।

शिकायतकर्ता यह भी आरोप हैं कि विभाग की मिलीभगत से आबादी क्षेत्र में बहुमंजिला मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं। इस पूरे मामले में जेई अंशु गर्ग ने कहा कि बीना रजिस्ट्री की भूमि पर बहुमंजिला मकान बनाने की अनुमति नही हैं। साडा विभाग की ओर से जिस भूमि पर बहुमंजिला मकान का निर्माण हो रहा हैं।वह भूमि 100 रुपये की (स्टाम्प पेपर) गैर न्यायिक दस्तावेज पर बनाई जा रही हैं जो अवैध हैं।